पाली : 3 माह से नही मिला मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान.. खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सौपा ज्ञापन.

कोरबा/पाली 22 सितम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली ब्लॉक के मितानिनों को प्रोत्साहन राशि 3 माह का भुगतान नहीं होने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के बीएमओ डॉ सी एल रात्रे के पास पहुंच कर अपनी समस्याओं को लेकर लिखित में ज्ञापन दिया गया।

जिसमें उनकी मुख्य समस्या पाली ब्लॉक के मितानिनों को प्रोत्साहन राशि जून 2022 से अगस्त 2022 तक भुगतान अप्राप्त है। मितानिनो को ट्रेनिंग अवधि का राशि भुगतान कराया जाए। प्रत्येक माह प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वर्ष 2020 से करोना काल ड्यूटी का राशि जमा नहीं हुआ है। मितानिनो को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को कुछ काटकर भुगतान किया जाता है। जिसे पूरा पूरा राशि का भुगतान कराया जाए। मितानिनो से सभी विभाग का काम लिया जाता है लेकिन मितानिनों को कोई राशि नहीं दिया जाता है। इन सभी समस्याओं को लेकर पाली ब्लॉक के मितानिनो के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।