पाली : सुधार कार्य के दौरान करंट की चपेट में आकर दो ठेका कर्मी झुलसे…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-विद्युत वितरण केंद्र तहसील पाली के अंतर्गत 33 केवी पोड़ी और 11 केवी मुनगाडीह फीडर अंतर्गत केबल कार्य कर रहे दो विद्युत कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए।
यह हादसा आज दोपहर घटित हुआ। जिसमें विद्युत कर्मी राजेश कुमार विश्वकर्मा बहेरामुड़ा 23 वर्ष और विक्रम पंद्रो 19 वर्ष बेलगहना निवासी अन्य सहकर्मियों के साथ केराझरिया के पास तार खीचने और सुधार कार्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक बंद विद्युत आपूर्ति एकाएक बहाल हो दिया गया जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में घायल लाइनमैन ठेकाकर्मी बताए जा रहे हैं। दोनों ही घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बंद विद्युत आपूर्ति को अचानक कैसे बहाल कर दिया गया यह जांच का विषय है। यह घोर लापरवाही की ओर इंगित करता है। गनीमत रहा कि हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने के बाद भी गंभीर जनहानि नहीं हुआ ।इस संबंध में स्थानीय विद्युत अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।