कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के अभिनव प्रयास सकारात्मक सोच बीओ टी.पी. उपाध्याय तथा पाली के द्वारा प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम का आगाज किया गया,
मां सरस्वती की आराधना के पश्चात माननीय प्राचार्य तीवरता जे एल राज ने कहा हमें अच्छी सोच रखनी चाहिए रिजल्ट अपने आप सुधारा जा सकता है, विकास खंड कार्यालय की ओर से माननीय बीआरसी राम गोपाल जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने वाले प्रभावी कारक हैं, बच्चों में संस्कार, संस्कृति ,तथा विवेक लाने का काम शिक्षक ही करता है और जीवन भर विद्यार्थी उसे मानता भी है ,हम शिक्षको को चाहिए कि सरकारी स्कूल के बच्चो को अपने बच्चो से ज्यादा रुचि से पढ़ाएं, कामता जायसवाल जी जिले से मास्टर ट्रेनर के रूप में अभ्यागत अतिथियों में थे उन्होंने प्रशिक्षण को कारगर बनाते हुए कहा कि बच्चे चमकता हुआ गहना होता है उसे तराशने का काम शिक्षक करता है, संकुल समन्वयक महत्वपूर्ण होते हैं जो विकासखंड को शिक्षा के क्षेत्र में गति प्रदान करते हैं , जिला शिक्षा अधिकारी की ऊंची सकारात्मक सोच को कार्य रूप में परिवर्तित करना हमारा फर्ज है,खुशबू सोनी, मंजूलता,निशा चंद्रा ,आदि ने भी प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम को विशेष रूप दिया, एक टेस्ट भी लिया गया जो जो 100 अंकों का था जिसमें सभी की बुद्धि लब्धि आंकी गई, मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल के महत्व को बढ़ाना तथा हमारे बच्चे इतना तो कर सकते हैं शासन की सोच को कारगर रूप से बच्चों के बीच परोसना है, जिसका हम पालन करते हैं तो हमारे बच्चे किसी परिचय के मोहताज नहीं रहेंगे,संकुल माखनपुर, लिटिया खार, तीवरता, नुनेरा, चोढा के नवाचारी शिक्षकों का प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम तीवरता हाई स्कूल में कोरोना प्रोटो काल का पालन करते हुए आगाज किया गया, कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया,श्री रघु कोशलेय,दीपक कंवर श्री प्रकाश निषाद,श्री दुष्यंत उइके,श्री दिनेश पटेल सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।