कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के द्वारा जिला कोरबा क्षेत्र में अवैध शराब कार्यवाही करने के निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर , एसडीओपी श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के द्वारा अवैध कच्ची शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु बीट स्तर पर पुलिस टीम गठित कर पाली थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ की गई। जिसमें 34ए तथा 34 ,2 के तहत आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। लगातार तीन-चार दिनों में पाली पुलिस के द्वारा बीट स्तर पर अलग अलग टीम बनाकर कच्ची शराब की धरपकड़ की कार्यवाही की गई अवैध कच्चीशराब बिक्री करने वालो में लगातार कार्यवाही पर दहशत में है। जिसमें 14 लोगों के ऊपर पाली थाना क्षेत्र तीन-चार दिनों में 60 लीटर कच्ची शराब जब्ती की गई है जिसमें संतोष नेताम ग्राम परसदा, नारायण कैवर्ट ग्राम खैराबहार , पहरूराम ग्राम बतरा, दिलीप ग्राम बतरा, छोटूलाल ग्राम गोपालपुर, रमेश कुमार ग्राम सरईपाली , गिरधर ठाकरे महामायापारा रतनपुर, यशवंत उरांव ग्राम पोड़ी , बरन सिंह धनवार ग्राम मडुवामहुआ , पुन्नूलाल कश्यप ग्राम पोड़ी, सलिकराम ग्राम नूनेरा, राम अवतार निषाद निवासी हरनमुड़ी, त्रिभुवन सिंह निवासी उरता, आत्मा राम बघेल निवासी खललारीपारा, से बाइक सहित कच्ची शराब जप्त की गई ।पाली पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है पुलिस अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के द्वारा बीट सिस्टम में अलग-अलग टीम में पाली थाना से एसआई आर एस मिश्रा, प्रआर . आश्वनी निरंकारी, अमर सिंह, हीरावन सरोते ,आरक्षक राजेश राठौर .विनोद योगी, गीतेश देवांगन ,संजय सिंह, शैलेंद्र कुमार , संजय साहू किशन जोशी, अनिल कुर्रे , पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनके द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया और आरोपियों के पास से कच्ची शराब जप्त कर धारा 34A, 342 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।