पाली : रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने नगर पंचायत अध्यक्ष ने की लोगों से अपील.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : नगर पंचायत पाली में समस्त हिंदू धर्मावलंबियों, विभिन्न समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग एकजुट होकर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पर्व श्री राम नवमी श्रद्धा भक्ति और धूमधाम से मनाने जोर शोर से तैयारी चल रही है।

पाली नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने लोगों से अपील की है कि सभी इस वर्ष रामनवमी का पर्व पाली नगर में धूमधाम से मनाने आप सभी के सहयोग से तैयारियां चल रही है, उक्त यात्रा को भव्य रूप देने आप सभी से नगर पंचायत वासियों एवं समस्त पार्षदगण,एल्डरमेन गण एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि आप सभी तय समय मे यात्रा में शामिल होने का कष्ट करें। यात्रा के बाद भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया है,

इस आयोजन को अभूतपूर्व ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। श्री राम मंदिर (जलाराम) मंदिर से भव्य झांकी शोभा यात्रा, बाजे गाजे,आतिशबाजी के साथ निकाली जाएगी। जो टावर मोहल्ला ,शिव मंदिर चौक ,पोड़ी चौक, अटल चौक होते हुए बाजार रोड से पुराना बस स्टैंड गांधी चौक होते हुए शिव मंदिर से पुनः श्री राम मंदिर पहुंचेगी। जहां पूजन, पाठ और प्रसाद ,भंडारा का आयोजन रखा गया है। नगर पंचायत पाली अध्यक्ष उमेश चंद्रा व आयोजक समिति द्वारा क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं ,श्री राम भक्तों से अधिक अधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने की अपील की है।