पाली में कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली :- विश्व्यापी कोरोना समस्या से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है। जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी महसूस होने लगी है इस बीच कालाबाजारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

नगर पंचायत पाली और विकासखंड पाली के ग्रामों में प्रशासन ने राशन ,सब्जी सहित जरूरी चीजों के दामों को नियंत्रित करने लगातार निरीक्षण और जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। अभी तक ऐसी कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। बाजार में कीमतों में स्वभाविक रूप से थोड़ी मूल्य वृद्धि हुई है ।लेकिन सभी के दाम नियंत्रित हैं। राशन दुकानों,सोसायटी ,सब्जी दुकान में पर्याप्त स्टॉक है।स्थानीय सब्जी डोर टू डोर पहुंच रहा है।फलों की कमी है ।आपूर्ति कम होने और पर्व के कारण फलों के दाम बढ़े हैं। आम लोगों को राशन, सब्जी, फल, दवाइयों की खरीदी के लिए प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक छूट दी है। तहसीलदार विश्वास राव मसके, थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, नपं सीएमओ रंजना अग्रवाल, सहित जनप्रतिनिधि ,नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा सहित पूरी टीम हालात पर नजर रखे हुए हैं। सीएचसी पाली में बीएमओ डॉ रात्रे, मेडिकल आफिसर डॉ अनिल सराफ सहित चिकित्सकीय अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। तहसीलदार श्री मस्के ने बताया कि। प्रशासन सभी प्रकार की जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए लगातार तत्परता से काम कर रहा है। वहीं बाहरी लोगों के आने जाने पर भी निगरानी रखे हुए हैं। राशन की कालाबाजारी,मनमानी क़ीमत और महंगाई रोकने के लिए विशेष निगरानी रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विकट स्थिति है ऐसे में सभी सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का सहयोग करे। यदि इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो तहसील कंट्रोल रूम में या सीधे उनके मोबाइल नम्बर 7987408324
पर शिकायत कर सकते हैं। जिससे उनकी समस्या का त्वरित निराकरण हो सकें।