पाली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मेघावी छात्रों का सम्मान,

पाली (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पाली के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को महापुरुषों के जीवनी की किताब एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पाली के संघ चालक धनंजय सिंह राजपूत ने मेघावी छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के युवा छात्रों के लिए कुछ भी करना असंभव नही है वे असम्भव को सम्भव करने में माहिर है जीवन में इसी तरह परिश्रम करते रहिए और असफलता आने पर कभी निराश न हों । कार्यक्रम में कक्षा दसवीं की छात्रा देविका वैष्णव, जितांशु प्रभाकर, गरिमा कश्यप, मुस्कान कश्यप, अंजू डिक्सेना, कक्षा 12 वीं के छात्र विवेक वैष्णव, निखिल कुमार मरकाम, नम्रता डिक्सेना, ऋषिका साहू का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष घनश्याम डिक्सेना, मंत्री नरेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष द्वय सुनील साहू ,भूमिका कौशिक , चित्रकांत डिक्सेना, प्रकाश सिंगरौल, आयुष साहू ,प्रियंका कश्यप , हिमांशु मार्को, जितांशू शर्मा, प्रियांशु देवांगन, जयंती साहू , ओम प्रकाश यादव, अक्षय डिक्सेना, अर्चना नेताम, प्रीतम पटेल, अविनाश डिक्सेना, शालेहा खातून, गुनगुन डिक्सेना,आरती कश्यप, अरविंद डिक्सेना,निकिता सोनी,अन्नू सोनी,रोशनी महंत, अंजली साहू,दीपक सिंदे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।