पाली : बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने भाजयुमो का आह्वान,

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल पाली इकाई ने आज बिजली वितरण केंद्र पाली पहुँच ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा । कोरोना काल के पश्यात शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी मीटर रीडिंग नही हो रही जिससे उपभोक्ताओ को एकमुश्त रीडिंग होने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा तथा आये दिन क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती हो रही जिसके समाधान हेतु युवा मोर्चा ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें नियत तिथि को नियमित मीटर रीडिंग, अघोषित बिजली कटौती, लो/हाई वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान, ऐसे ग्राम जहाँ रीडिंग से ज्यादा एकमुश्त अधिक बिल की शिकायतें है वहाँ समाधान शिविर का आयोजन कर बिजली बिल में सुधार कार्य करना, तथा स्थायी टोल फ्री नंबर जिसमें कर्मचारी की नियुक्ति की मांग को लेकर सौपा उक्त बिन्दुओ पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा रखते हुए युवा मोर्चा ने 5 दिवस का अल्टीमेटम भी विभाग को दिया हैं यदि इन मांगों पर विचार और कार्यवाही विभाग द्वारा नही की जाती तो भारतीय जनता युवा मोर्चा 5 दिनों के पश्चात ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग एवं प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, पार्षद राजेश पारवानी, युवा मोर्चा महामंत्री विशाल मोटवानी, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप नेटी, दीपक राजपूत एवं राहुल शर्मा उपस्तिथ रहे ।