कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़ )पाली : कल महाशिवरात्रि का पावन पर्व है जिसे लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है,पाली में महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है क्योंकि पाली में ऐतीहासिक शिव मंदिर स्थापित है जो अपने कलात्मक और पुरातात्विक महत्व के कारण देश प्रदेश में अलग महत्व रखता है, इसी प्रचिन शिव मंदिर के पट पर प्रति महाशिवरात्रि के दिन युवा डडसेना समाज के तत्वाधान में विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया जाता है ,इस वर्ष भी युवा डडसेना समाज ने भव्य भंडारे की तैयारी की है, आयोजक युवा डडसेना समाज ने शिव मंदिर में दर्शन हेतु आए सभी श्रद्धालुओ से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करे।
बतादें की पाली का सबसे प्राचीन शिव मन्दिर जोकि नवकोनिया तालाब के पास स्थित है। यहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाती है। और जिला प्रशासन द्वारा पाली महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है। पाली के डड़सेना समाज द्वारा बीते 5 वर्षों से पाली के शिव मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान किया जाता है। यहां दूर दराज से ग्रामीण जन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।