कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोरोना महामारी की लड़ाई में सबसे अहम कड़ी माने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 18 प्लस आयु वर्ग में काफी उत्साह है। जिसकी शुरुआत कल से विखं मुख्यालय में होने जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) अरुण खलखो ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय पाली स्थित संस्कृतिक भवन हाईस्कूल मैदान के पास में कल शाम 4:00 बजे 18 प्लस टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है ।चूंकि प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति कम हुई है। इस कारण फिलहाल आगामी आदेश तक प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। कल प्रथम दिवस नगर पंचायत पाली, ग्राम पंचायत मादन, केराझरिया ,सराईपाली और सैला से अंत्योदय कार्ड धारी चयनित हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा।जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगो को बाद में तिथि अनुसार शासन के निर्देशानुसार टीका लगाया जाएगा ।वहीँ पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्धता के साथ वैक्सीन टीकाकरण की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल वैक्सिंग सेंटर में प्रतिदिन लगभग 125 लोगों को टीकाकरण के लिए चयनित कर टीका लगाया जाएगा। विदित हो कि वैक्सीन आपूर्ति में कमी के कारण 1 मई से पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार वैक्सीनेशन को लेकर असमंजस की स्थिति थी।