पाली : पटेल पारा पहुंच मार्ग को पुल बनाने के नाम पर सड़क को खोदाई कर महीनों बीत जाने के बाद नहीं बना पुल ग्रामीणों ने सरपंच की बताई लापरवाही

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :- पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के आश्रित मोहल्ला पटेल पारा वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के पहुच मार्ग सड़क बना हुआ था उस सड़क के बीचो बीच सरपंच के द्वारा नाली निर्माण बनाने के नाम से खुदाई कर छोड़ दी गई है जिस कारण बरसात के समय में लोगों की आवागमन रुक गई है राहगीरों को सड़क की खुदाई हो जाने के कारण दूसरे स्थान से घूम कर जाना पड़ रहा है लोगों का कहना है यह सरपंच की लापरवाही है और आम नागरिकों को परेशान करने की तरीका है जबकि पटेल पारा आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है इसी मार्ग से किसी को भी तबीयत खराब हो तो एंबुलेंस जाने के लिए होता है साथ ही प्राथमिक शाला स्कूल भी बना हुआ है एवं हितग्राहियो को राशन की दुकान आने जाने में कठिनाई हो रही है जब भी पुलिया निर्माण के लिए सरपंच को बात करते हैं तो आजकल बनाने के नाम पर महीनों गुजर गए है, आज भरी बरसात मेन रोड को खोदाई कर छोड़ दिया गया है नही नाली निर्माण कराया जा रहा है नहीं इस गड्ढे को भरा जा रहा है वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के लोगों का कहना है जल्द से जल्द नाली बनाया जाए अन्यथा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी ।।