कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- नगर पंचायत पाली की होनहार छात्रा निखार देवांगन (मिल्की) ने एमबीबीएस उत्तीर्ण कर नगर व परिवार को गौरवान्वित किया है।
नपं पाली के इंदिरानगर निवासी श्रीमती सीमा देवांगन (शिक्षिका; सशिम) और एस के देवांगन (लोनिवि) की इकलौती सुपुत्री ने
सरस्वती शिशु मंदिर पाली से कक्षा 1 से 10 वी तक शिक्षा ग्रहण की है। तत्पश्चात सिद्धि विनायक बिलासपुर से 12वीं और नीट (मेडिकल) की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान में अध्यापन किया। रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज (रिम्स) में लगभग 5 वर्ष अध्यापन करते हुए एमबीबीएस की अर्हता हासिल की ।बचपन से ही मेधावी रही निखार का शुरू से ही मानव सेवा का लक्ष्य रहा है, लोगो को स्वास्थ्य सेवा के लिए भटकते देख दिल पसीज उठता है।विगत एक वर्ष से कॅरोना संक्रमण से उतपन्न विपरीत परिस्थिति और लोगों के बेमौत मारे जाने को लेकर द्रवित हो उठती है।निखार का कहना है कि वर्तमान स्थिति में हमारी थोड़ी सी मदद आए मरीजो की सकारात्मक सोच से कइयों की जान बचा सकते हैं।अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता ,गुरुजनों को दिया है।उन्होंने बी डी एम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य राकेश पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में तैयारी की। इसकी सफलता पर मित्रों, शुभचिंतकों और नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। फिलहाल निखार देवांगन को कोविड महामारी को देखते हुए रिम्स मे ही सेवा हेतु नियुक्त किया गया है।