कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पंचायत पाली के एल्डरमैन की बहुप्रतीक्षित सूची अंततः आज जारी कर दिया गया। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा अनिल सिंह परिहार, युवा नेता सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुरेश गुप्ता और महिला नेत्री चमेली सोनी को तवज्जो दी गई है।
पाली नगर पंचायत की नई कार्यकारिणी के गठन को लगभग 2 साल हो गए हैं। लेकिन अब तक एल्डरमैन की घोषणा नहीं हो पाई थी। जबकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश नगरीय निकायों में कांग्रेस ने एल्डरमैन घोषणा कर दी गई थी।यहाँ एल्डरमैन के पद को लेकर कई दावेदार होने के कारण सूची अटकी हुई थी, हालांकि सर्वसम्मति से अब इन नामों की घोषणा की गई है,इनमें जिला कांग्रेस कार्यकारिणी ग्रामीण में संयुक्त जिला महामंत्री ग्रामीण का पद संभाल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल सिंह परिहार, जिला कांग्रेस सचिव और सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के खासम खास युवा नेता सुरेश गुप्ता को स्थान मिला है जबकि महिला वर्ग से पूर्व पार्षद चमेली सोनी को भी आखिरकार स्थान मिल गया,इस सूची में कई और नेताओं के नाम थे जिसे लेकर पार्टी में थोड़ी कसमकस की स्थिति थी। अंततः सर्वसम्मति से मामला सुलझा लिया गया और आज इसकी घोषणा कर दी गई।