कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): गांव में दिन दिनदहाड़े घुस आए जंगली सूअर ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की पाली थाने व वन विभाग को सूचना दे दी गई है। क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा की पहल पर वन विभाग ने मृतक के परिजनों को ₹25000 की तात्कालिक सहायता राशि दी।
पाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरा डुबान में आज दोपहर पास के जंगल से एक जंगली सूअर घुस आया और उसने घर किनारे धूप में तफ़रीश कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह पिता फागुन सिंह गोड पर अचानक हमला कर दिया। जंगली सूअर का हमला इतना आक्रामक था कि मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। जंगली सूअर ने अपने थूथन सिंग और तीखे दातों से बुजुर्ग के गले पर गहरी चोट दी। जिससे मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह जंगली सूअर को खदेड़ा। घटना की पाली थाने एवं वन विभाग पाली को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा के प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने घटना की सूचना विधायक को दी। जिन की पहल पर वन विभाग के पाली वन परीक्षेत्र अधिकारी के एन जोगी ने तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई और परिजनों को ₹25000 नगद दिए।