पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) सुरेंद्र ठाकुर :– लॉक डाउन होने के कारण सभी दुकाने 24 मार्च से बंद थी जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ताजा मामला पाली थाना अंतर्गत डूमर कछार चौक की है जहां केराझरिया निवासी ओमप्रकाश डिकसेना की ओम मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है जो लाभ डाउन के बाद से ही बंद थी जब ओमप्रकाश डिक सेना ने 16 मई को दुकान का शटर खोला तो उसके होश उड़ गए पीछे दीवार में सेंध मारकर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट ओमप्रकाश ने पाली थाना में दर्ज कराई थी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस सेंधमारी की घटना को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने गंभीरता से लेते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल दिशा निर्देश दिए थे और पुलिस द्वारा लगातार चोरों की पताशाजी की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर ग्राम माखनपुर बस्ती के दो व्यस्क एवं 4 नाबालिग युवक संदिग्ध लग रहे हैं पुलिस जब सभी को पकड़कर पूछताछ की तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया आरोपियों से 8 मोबाइल सहित सभी सामान एवं सेंड में प्रयुक्त सब्बल को जप्त कर लिया है फिलहाल सभी आरोपी अब जेल के सलाखों के पीछे हैं
सुरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट…