कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- इन दिनों पथरा पाली से कटघोरा नेशनल हाईवे में चल रहे सड़क निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जिसके निर्माण का ठेका डीबीएल कंपनी के द्वारा लिया गया है, किंतु शीघ्र निर्माण कार्य को अंजाम देने के चक्कर में में.दिलीप बिल्डकॉम कंपनी के कर्मचारी नियमों को ताक पर रखकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
पेड़ों की कटाई का कार्य वन विभाग के द्वारा पूर्ण किया जा चुका है किंतु यह घटना दिनांक 28 मार्च की है शाम के समय लगभग 4:30 बजे मुनगाडी के पास हाईवे में अर्जित की गई भूमि में 3 नग सागोन के बेशकीमती पेड़ की कटाई अवैध रूप से ठेका कम्पनी के द्वारा कर दिया गया इसमें कंपनी के द्वारा नाही वन विभाग को या किसान को सूचना देना वाजीब समझा पेड़ गिरने की बात पता चलने पर किसान के द्वारा जाकर वहां मना करने पर जेसीबी ऑपरेटर द्वारा बोला गया की मैं अपने अधिकारियों के कहने पर आया हूं आप उनसे बात कर लीजिए। अधिकारियों से बात किया गया तो गोल मोल जवाब दिया गया और ना ही किसी अनुमति की बात स्वीकार किया गया। इस तरह बिना अनुमति के बेशकीमती पेड़ों की कटाई करना कंपनी के दबंगई को दिखाता है किसान के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने एफ आई आर कराने की बात कही किंतु पुलिस विभाग ने मामला वन विभाग का होने के कारण इस पर संदेह जाहिर किया जिसके पश्चात 29 मार्च को लिखित में शिकायत एसडीएम कार्यालय पाली में दी गई है और कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बता दें कि जिस भूमि का वृक्ष कंपनी की जेसीबी के द्वारा गिराया गया है उस भूमि म मुआवजा किसान कर द्वारा अभी तक नही लिया गया है। और मुनगाडी के लगभग 20 किसानों के द्वारा मुआवजे की राशि को लेकर हाई कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है जिसमे फैसला आना बाकी है।