कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- डायल 112 को सूचना मिली कि पाली ब्लॉक मुख्यालय से सुदूर वनांचल क्षेत्र काचरमार (रतखंडी) करीब 40 km दूर पहुंचकर देखा कि एक गर्भवती महिला का घर पहाड़ के ऊपर घने जंगलों के बीच था तथा गर्भवती महिला के घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं था पैदल जाना ही संभव था। गर्भवती महिला के घर करीब 500 मीटर पैदल चलकर पहुंचे तथा गर्भवती महिला को डायल 112 के ड्राइवर तथा उनके परिजनों की मदद से खाट पर लेटा कर करीब पांच सौ मीटर पैदल लाकर 112 वाहन तक पहुंचाया। डायल 112 वाहन की मदद से गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ला रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में महिला को बहुत तेज पीड़ा होना प्रारंभ हो गया। डायल 112 वाहन को सड़क किनारे रोककर उनके परिजनों के मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित पूर्वक प्रसव कराया तथा गर्भवती महिला को डायल 112 वाहन की मदद से सीएचसी अस्पताल पाली लाकर भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया। गर्भवती महिला के परिजनों ने समय पर डायल 112 वाहन के समय पर पहुंचने व सहयोग को मुक्त कंठ से प्रशंसा की और तहे दिल से धन्यवाद कहा गया।