पाली : चैतुरगढ़ से पाली शिव मन्दिर तक बोल बम कांवर यात्रा..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ स्थित ग़रगज सरोवर से पाली शिव मन्दिर तक बोल बम संगीतमय कांवर यात्रा में सैकड़ों शिवभक्त कांवरिए शामिल हुए है।

कांवर यात्रा 1 दिन पूर्व पाली से चैतुरगढ़ के लिए रवाना हुई। जहां रात्रि विश्राम के बाद प्रातः मां जगत जननी महिषासुर मर्दिनी देवी की पूजा अर्चना पश्चात ग़रगज सरोवर से कांवर मे जल लेकर पाली शिव मंदिर के लिए 32 किमी पैदल यात्रा आरम्भ हुआ। चैतुरगढ़ में आवास, खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था तथा कंवर यात्रा मार्ग पर जलपान की भी व्यवस्था किया गया था। सावन की रिमझिम बारिश के बीच मस्ती में मस्त, शिव भक्तों की टोली के हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। पाली शिव मंदिर में सावन के प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं चैतुरगढ़ स्थित शंकर7 खोला गुफा में भी शिव भक्तों का आना जाना लगा हुआ है। पाली के आस-पास शिवालयों रैनपुर,नरसिंहगंगा और अन्य मंदिर आस्था के केंद्र बने हुए हैं। मंदिर में भजन कीर्तन भोग भंडारा प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।

पाली शिव मन्दिर