कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): नगर पंचायत पाली के शांति नगर में अपने दीदी के घर आयी 11 वर्षीय मासूम बच्ची मिनी खेल खेल में घर से भटक कर 10 किमी दूर पहुँच गई। जिसे डायल 112 की टीम ने सकुशल घर पहुँचाया।
शांति नगर में अपने रिश्तेदारी मे आए एक बच्ची खेलते हुए भटक कर घर से दूर लगभग 10 किमी दूर पहुँच गई। शाम हो गयी थी अंधेरा घिरने को था। बच्ची बदहवास हो गई थी जो पाली के घर का पता बताने में असमर्थ थी। उक्त बच्ची को परिजन करीब 3 घंटे से खोजबीन कर रहे थे पुलिस मे सूचना दी। ईसी बीच बक्साही किसी इवेंट पर डायल 112 की टीम गई हुई थी। बच्ची अकेले मिली जिसकी बदहवास स्थिति पर उक्त बच्ची ने पाली अपने दीदी के घर आना और भटककर उक्त स्थान तक पहुँच जाना बताया। उक्त बच्ची की जानकारी 112 की टीम ने अपने थाना प्रभारी आशीष सिंह को दिया। जिसके बाद डायल 112 में तैनात आरक्षक सरजीत सिंह,आरक्षक प्रेम सिंह कंवर, रमेश कश्यप एवं चालक भरत यादव ने उक्त बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंपा। 112 की टीम की सुझबुझ से घर से भटकी बच्ची महज 3 घंटे में ही सकुशल अपने घर पहुँच गई, डरी सहमी मिनी जब अपने परिजनों से मिली तो उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।