पाली क्षेत्र में ग्रामीण अंधेरे में जीने के लिए मजबूर , बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) पाली :- पाली विकासखंड के 91 पंचायत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिनों से लाइट बंद है आए दिन कुछ न कुछ खराब होते रहता है या फिर मेंटेनेंस का नाम से बिजली गोल रहते हैं कोई भी अधिकारी कर्मचारी संतुष्टप्रद जवाब दे भी नही पाते हैं की लाइट कितने समय आ जायेगा सोचनीय विषय है की कोरबा जिला की लाइट पूरा दुनिया को रोशन कर रही है पर अपने ही गांव आज अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है बारिश के मौसम में सांप बिच्छू निकलने का डर लगा रहता है ग्रामीणों मेेंं किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो जिस कारण से बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया जाता है जो अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटते

कोरबा ब्यूरो रिपोर्ट……..