पाली के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में छात्रों को हॉस्टल अधीक्षक ने गर्म कपड़े वितरित किए..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)संतराम पटेल:- तहसील मुख्यालय पाली में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में छात्रों को हॉस्टल अधीक्षक द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए गरम स्वेटर कपड़े आदि का वितरण किया गया। ज्ञात हो पिछले दिनों से जैसे-जैसे नवंबर माह अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा था ठीक वैसे वैसे गुलाबी ठंड भी अपना रंग बदल रही थी ।और अब तो दिसंबर माह की शुरुआत में ही बढ़ती ठंड के कहर ने अब लोगों को कंपकंपाना शुरू कर दिया है ।अब तो लोग बिना स्वेटर, गर्म कपड़े पहने बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसे बढ़ती ठंड को देखकर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक भोजेस कुमार साहू ने हॉस्टल के छात्रों को ठंड से परेशान देखकर  उन्हें गर्म कपड़े एवं स्वेटर का वितरण किया है। गर्म कपड़े एवं स्वेटर पाकर छात्रावास में रह रहे छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।वैसे भी छात्रावास में दूरदराज ग्रामीण अंचल के बच्चे रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें कड़ाके की इस ठंड में गर्म कपड़े मिल जाने से वे सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं । हॉस्टल के सभी बच्चों ने इसके लिए हॉस्टल अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।