कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- 20 मई 2021 को कर्मदक्ष संस्था द्वारा का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रदान से श्री कुंतल मुखर्जी जी, जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी से डॉक्टर गजानंद जी कर्मदक्ष संस्था के डायरेक्टर श्री दीप नारायण बनर्जी जी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुरेश पटेल जी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कमल भारद्वाज के साथ साथ गांव के सरपंच , जनपद सदस्य, मितानिन, किसान, जनप्रतिनिधि एवं कर्मदक्ष संस्था के साथी सम्मिलित हुए
आज वर्तमान में कोरोनावायरस की कारण सभी की कमर टूटी हुई है कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो दूसरे चरण में प्रभावित नहीं हुआ गांव हो या शहर हो सभी जगह इसका असर बहुत ही व्यापक देखने को मिल रहा है ऐसी परिस्थितियों में हम सबको कैसे सुरक्षित रहना है किन-किन तरह के सावधानियों को देखना है उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पोटापानी डूमरकछार इरफ अलगीडांड सरपंचों ने गांव की स्थितियों को बयां करते हुए बताया कि गांव में किस तरह की परेशानियां हैं लोगों पर टीकाकरण के प्रति रुझान कम क्यों है टीकाकरण करने के बाद किस किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टर श्री गजानंद जी द्वारा टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के माध्यमों पर चर्चा किया गया और लोगों के सवालों का भ्रांतियों का जवाब दिया गया ग्रामवासियों के साथ कोविड़-19और अवेयरनेस को लेकर मीटिंग किया गया जिसमें डॉक्टर गजानन द्वारा ग्रामवासियों को कोविड़-19 सम्बन्धित जानकारी दी गई जिसमें सरपंच, मितानिन दीदी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ के साथ साथ ग्रामवासी भी शामिल थे और चर्चा का उद्देश्य
1.गांव में कोरोना की स्थिति
- रिकवरी रेट
3.वैक्सिनेशन को लेकर गांव की सोच
4.वैक्सिनेशन के बाद प्रिकॉशन सामने आया कि वैक्सीन को लेकर गांव में बहुत से अफवाहें है। सही जानकारी ना मिल पाने के अभाव में गांव में लोगों की सोच है कि वैक्सीन लगने के बाद लोग मर जाते हैं। बच्चा नही होता है। चर्चा दौरान यह सब बात सामने आई और डॉक्टर द्वारा बताया गया कि 48 घंटे तक तबियत खराब रहता है।वैक्सीन के बाद और अगर इससे ज्यादा समय तक रहा तो स्वास्थ्य केन्द्र में दिखाए साथ ही वैक्सीन के बाद बुखार आने पर कौन सी दवाई लेना चाहिए और साथ ही प्रिकॉशन क्या होनी चाहिए। इस पर भी चर्चा हुई।
लोगो की आवाज
पाली ब्लॉक मे वॉइस फ्रॉम पीपल के माध्यम से ग्राम वासी के साथ साथ ग्राम सरपंच , सचिव ,रोजगार सहायक , मितानिन , और ग्राम वासी जुड़े जिसमे JSS के डॉक्टर श्री गजानन जी के द्वारा करोना से जुड़ी जानकारी ओर जागरूकता दिया गया
१) करोना से बचाओ एवं सावधानी
२) वेकसिनेशन को लेकर ग्राम वासियो मे बहुत सारी अफवाह फैला हुआ है जैसे की वैक्ससिनेशन से मृत्यु हो जाता है, १८ वर्ष तक के युवा मे भी अफवाह है ।
जीस पर डॉक्टर साहब ने ग्राम सासियो को जानकारी दिया
३)मितानिन दीदी भी साथ मे जुड़े हुए थे जो अभी के करोना स्थिति मे ग्रामीण स्तर पर स्क्रिय रूप से काम कर रहे है उनको भी बहुत सारी समस्या आ रही है वैक्सिनेशन को लेकर जिसपर डॉक्टर श्री गजानन जी ने दीदी लोगो से बहुत हि स्पस्ट एवं सरल भाषा मे उनको समझाया की अगर किसी को भुखार आता है तो सरकारी हॉस्पिटल मे दिया गया पैरासिटामाल की दवाई दो दिन तक खाना है अगर दो दिन से ज्यादा भुखार होता है तो उसके ओर भी कारण हो सकते है , जिसको हॉस्पिटल मे जहा आप वैक्सिनेशन लगवाए है वहा जा कर सलाह ले कर हि दवाई खाए एवं किसी भी अनाधिकारिक चिकितसक् से इंजेक्शन आदि ना ले
४) वैक्सीन् का दोनो डोज पुरी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है
५) हमारे ग्रामीण क्षेत्र मे माता बहनो को भी करोना को लेकर बहुत सी जानकारी का अभाव है जैसे की गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाना चाहिए की नही दूध पिला रही माता को लगाना चाहिए की नही माहवारी के समय मे लगाना चाहिए की नही ।
इन सभी तरह की सवालों एवं अफवाहों पर JSS से जुड़े डॉक्टर श्री गजानन जी ने बहुत हि अहम जानकारी दिया जिसके लिए हम सभी उनके आभारी है