कोरबा/पाली(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- पाली स्थित विद्युत विभाग अधिकारी के अनदेखी एवं कर्मचारियों की निष्क्रियता के फलस्वरुप ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था का हाल इन दिनों काफी बेहाल है। जहां ग्रामीण जनता को सही तरीके से बिजली नही मिल पा रहा है, और जिस समस्या को लेकर वे बेहद हलाकान है। मुनगाडीह फीडर में भी विद्युत का आवश्यक सुधार के अभाव में इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम मुनगाडीह, डोंगानाला, करतली, पुटा, बकसाही, खैराडुबान सहित आसपास स्थित अन्य ग्राम के ग्रामीण उपभोक्ताओं को सही ढंग से बिजली नही मिल पा रहा है। और व्याप्त इस समस्या के निदान न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर बताया कि दिन भर में महज 3 से 4 घँटे भर के लिए बिजली के दर्शन हो पाते है। तथा ज्यादातर विद्युत गुल रहता है। जिसके कारण उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि के वक्त उठानी पड़ती है। ऐसे में ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र होने के कारण वर्तमान में जमीन पर रेंगने वाले जहरीले जीव- जंतुओं का भय बना रहता है। क्योंकि गांव इलाके में ज्यादातर मकानों के आसपास ही जंगल, झाड़ियाँ होने से विषैले जीवों का विचरण रहता है। इस दौरान रात के अंधेरे में उन जहरीले जीवों के काटने का डर सबसे ज्यादा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विद्युत समस्या के सुधार कार्य को लेकर विभाग अंतर्गत मुनगाडीह फीडर का कार्य देखने वाले कर्मचारियों को अवगत करा चुके है, लेकिन कर्मचारी सुधार कार्य की ओर ध्यान नही दे रहे है। जिसके कारण उन्हें लचर विद्युत की मार झेलनी पड़ रही है। तथा जिस समस्या को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। मुनगाडीह विद्युत फीडर के ग्रामीणों ने विद्युत समस्या में अतिशीघ्र सुधार की मांग की है। अन्यथा सुधार न होने की दशा में आंदोलन की बात कही है।