पहल सामाजिक संस्था के सदस्य कोविड मरीजों में कर रहे उत्साह का संचार


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- 1 मई 2021/ वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से वर्तमान परिवेश में एक डर सा माहौल बना हुआ है, जिसे दूर करने के लिए गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में समाजसेवी संगठन पहल द्वारा जिले के कोविड केयर सेंटर और होम-आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से मोबाईल के माध्यम् से सम्पर्क करते हुए और योगा अभ्यास के बारे में जानकारी देकर मरीजों में उत्साह का संचार किया जा रहा है। इस कार्य के लिये जिला कलेक्टर सूश्री नम्रता गांधी द्वारा विगत दिवस वर्चुअल मिटिंग के माध्यम् से पहल के सदस्यों को इस पूरे अभियान को आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिये गये। समाजसेवी संगठन पहल द्वारा कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को प्रतिदिन फोन के माध्यम से संपर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेते हुए उनमें उर्जा का संचार, और मनोरंजन करते हुए उनके उत्साह को बढाया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ सदस्यों द्वारा मरीजों को योगाभ्यास की जानकारी देते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने के विषय में जानकारियां दी जा रही है। वर्तमान समय में समाजसेवी संगठन पहल के लगभग 25 सदस्य मरीजों से मोबाईल द्वारा संपर्क करते हुए उन्हें उत्साहित करने के कार्य और 8 सदस्य आनलाईन योगा सीखाने के कार्य में लगे हुए है। पहल के योगा विशेषज्ञ प्रतिदिन कोविड -19 मरीजों को वर्चुअल माध्यम् से योगा अभ्यास कराते है और जिन मरीजों के पास स्मार्ट फोन नही है उन्हें काल के माध्यम् से योगा के विषय में जानकारी दे रहें है। पहल के सभी स्वयंसेवक सेवासंवाद कार्यक्रम के माध्यम् से लोगों में उत्साह उर्जा का संचार सेवा भाव से कर रहे है । सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा संवाद के माध्यम् से मरीजों को उनके खानपान , दिन में जरूरतानुसार भाप लेने के फायदे, योगा-व्यायाम के फायदे , काढ़े के फायदे इत्यादि अन्य जानकारी मरीजों को नियमित रूप से दी जा रही है इसके साथ ही उनके द्वारा मरीजों को चुटकुले , कहानी इत्यादी मनोरंजन के माध्यम् से उनमें उर्जा का संचार किया जा रहा है। संस्था के सदस्य प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीजो से संवाद का फिडबैक जिला प्रशासन को भी उपलब्घ करा रहे है , जिससे मरीजों के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाया जा सके ।