कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा परिक्षेत्र में हाथियों का कहर जारी है। 28 अक्टूबर की रात तनेरा निवासी कृषक मायाराम पिता समारू उम्र लगभग 52 वर्ष अपनी फसल को हाथियों से बचाने के लिए अंधेरे में हाथी को खदेड़ने जंगल की ओर गया था। वन विभाग के आला अधिकारी एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस तिवारी सहित टीम पूर्व से ही मौके पर पहुंचकर लाउड स्पीकर के माध्यम से गांव में मुनादी कराई थी। रात में अपनी फसल को नुकसान होने की आशंका पर यह ग्रामीण भी अन्य ग्रामीणों के साथ हाथियों को खदेड़ने झुंड के करीब जा पहुंचा। बताया जाता है कि हाथियों के दौड़ाने से भागते वक्त यह ग्रामीण घने जंगल और अंधेरे में भागते समय एक बड़े गड्ढे में नुकीले ठूंठ पर जा गिरा और मौत हो गई। खबर मिलने उपरांत वन विभाग के अधिकारी सहित पुलिस चौकी कोरबी प्रभारी बसंत साहू ने मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।