पसान : जिला पुलिस एक्शन मोड़ पर..लॉकडाउन का उल्लंघन युवक को पड़ा महंगा..10 दिनों के लिए किया गया जेल दाखिल.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना अपने चरम सीमा पर पहुँच चुका है प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ कोरबा जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर वर्तमान समय में 27 अप्रैल तक पूर्ण तालाबंदी का आदेश सक्रिय है और बिना वजह के घूमने वालों पर पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्याही कर रहा है. जिला क्लेक्टर श्रीमती किरण कौशल व जिला पोल्स अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर प्रतिदिन लॉक डाउन के उल्लंघन पर कार्यवाही की जा रही है.

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना पसान द्वारा कोविड -19 महामारी के मद्देनजर क्षेत्र में लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है, इसी क्रम में लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करने पर लालचंद सरुता पिता सुंदर सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम अमझर को धारा 151 के तहत बीते दिन गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 23.04.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अनावेदक को 10 दिवस के लिए जेल दाखिला का आदेश दिया गया।