परियोजना अधिकारी संघ ने मुख्य मंत्री राहत कोष में दिया सहयोग


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्यक्ष:- महिला एवं बाल विकास विभाग छग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रदेश में व्याप्त कोविड 19 संक्रमण की भयावहता को देखते हुए 01 दिन की वेतन कटौती के साथ साथ अतिरिक्त दिनों की स्वैच्छिक वेतन कटौती करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपये 259931(दो लाख उनसठ हजार नौ सौ इकतीस रुपये) एवं जिला प्रशासन रायपुर को को 01 नग ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्रदान कर सहयोग किया गया है ।
परियोजना अधिकारी कल्याण संघ , महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के अधीन परियोजना अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश सचिव श्री अजय कुमार साहू के नेतृत्व में माननीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास विभाग छग शासन से सौजन्य भेंटकर सहयोग के संबंध में पत्र सौंपकर अवगत कराया गया ।प्रतिनिधिमंडल में श्री अमित सिन्हा ,श्री जितेंद्र साव ,श्री जागेश्वर साहू, श्री सोमनाथ राजपूत परियोजना अधिकारी गण उपस्थित रहे ।माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि इस विपरीत परिस्थितियों में भी विभागीय अमला द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ प्रशासन द्वारा सौंपे गए कार्यदायित्व का निर्वहन किया है तथा आगे भी माननीय मंत्री जी के सफल मार्गदर्शन में और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया है ।