न्योता भोज : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघाली में मनाया गया न्योता भोजन कार्यक्रम.. नौनिहालों में रोगप्रतिरोधक क्षमता का होगा विकास.             

कोरबा/कटघोरा 4 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : आज दिनांक 4 मार्च को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघाली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप, नोडल प्राचार्य पी एन उईके, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा अभिमन्यु टेकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पी साहू के प्रेरणा स्त्रोत एवं बी डी मिश्रा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला सिंघाली राम भुवन सिंह कंवर सीएसी  ढेलवाडीह, खेमचंद मार्को, सीएसी मोहनपुर के  मार्गदर्शन से  न्योता भोजन का आयोजन किया गया।

नौनिहालों में रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास, आपसी तालमेल का उन्नयन, सद्भावना व समानता का प्रादुर्भाव,साथ ही बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना,शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि जगाना आदि उद्देश्य के साथ
पूर्व माध्यमिक शाला सिंघाली के बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन के रूप में खीर, पूड़ी,चांवल,दाल, सब्जी, सलाद व मौसमी फल केला परोसा गया। इस आयोजन में शाला परिवार के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच राजकुमार कंवर, शिक्षाविद भरत लाल पटेल , चंमरा  सिंह, जवनिया जी को विशेष आमंत्रित किया।

न्योता भोजन के इस आयोजन की सभी लोगों ने प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वस्त किया गया की भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में उनका भी भरपूर सहयोग रहेगा। साथ ही शासन की इस कार्यक्रम को सराहा गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा  सहयोग करने की पहल करने हेतु आश्वासन दिया गया, सभी बच्चों में मध्यान्ह भोजन में इस प्रकार की अनेक खाद्य सामग्री व पौष्टिक भोजन मिलने से उनके अंदर मंद-मंद मुस्कान दिखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोगी के रूप में भवानी गोपाल, श्रीमती ममता बंजारे, रमेश दलपति, समारू बघेल, श्रीमती पुष्पा कंवर, श्रीमती पूर्णिमा, सुश्री गीतांजलि एवं सभी रसोइयों का विशेष योगदान रहा।

न्योता भोजन का आयोजन ग्राम पंचायत सिंघाली के मातृ शक्तियों ,सावित्री कंवर, कांति कंवर, सरिता पटेल, सावित्री कंवर, सिया कंवर, प्रियंका कंवर, कंचन बाई कंवर, पंच कुंवर, अहिल्या कंवर गीता, गौरी पटेल, ललिता, शांति बाई,प्रिया, लैन कुंवर, प्रतिभा ने सभी के प्रति स्कूल परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।