नोबेल कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन होने पर कटघोरावासी अब बिजली की आंख मिचौली से हो रहे परेशान….

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) शारदा पाल/ कटघोरा : – पूरा भारत इस समय COVID-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन है। किसी को भी घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। कोरबा के कटघोरा नगर भी पूर्ण रूप से लॉक डॉउन है। इस समय सभी अपने घरों में ही रह रहे हैं। इस समय लोग अपने घरों में टेलीविजन के जरिये समाचार के माध्यम से देश में कोरोना वायरस की ताजा रिपोर्ट की जानकारी ले रहे हैं। ऐसे में बिजली का होना आवश्यक है, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 24 घण्टे बिजली रहने के वादे कर रही है,लेकिन वहीं इस समय कटघोरा विद्युत विभाग की मनमानी अपने चरम पर है। क्योंकि प्रतिदिन हर आधे घण्टे या दस- दस मिनिट बिजली का आना जाना लगा रहता है। अभी गर्मी भी अपनी शरूवाती दौर पर है इसलिए घरों में कूलर तो नहीं बल्कि पंखे तो चलाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लॉक डाउन होने की वजह से बिजली के न रहने पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कटघोरा बिजली विभाग के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला कलेक्टर तथा एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है…