नेता गढ़ प्रबंधन पर आरोप लगाना बंद कर सहयोग करें।.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हाल ही में अभी अभी जिला एवं पुलिस प्रशासन कोयला खदानों का निरीक्षण कर एसईसीएल प्रबंधन एवं सीआईएसएफ को खदान सुरक्षा का आवश्यक निर्देश प्राप्त हुआ जोकि पूर्व में भी कोयला खदान की सुरक्षा सीआईएसएफ के द्वारा किया जा रहा है अभी कुछ नेतागण खान प्रबंधक एवं सीआईएसफ के ऊपर कोल माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं जो सरासर गलत है क्योंकि खदान के मुख्य द्वार से लेकर खदान तक का सीआईएसएफ बल तैनात किया गया है। पूर्व मे प्रबंधक कोयला खदान से लगे आसपास गांव के समस्त पंचायत प्रतिनिधि सरपंचों को एक पत्र जारी कर खदान में बाहरी अनाधिकृत एवं असामाजिक तत्व के लोग प्रवेश होने पर खदान में लगे बड़े-बड़े मशीन बिजली पावर केबल लगा हुआ है कोई भी घटना अनहोनी होती है तो प्रबंधक इसकी जवाबदार नहीं होगा। यदि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से सहयोग करें तो कोयला डीजल मशीनरी उपकरण चोरी होने पर पूर्ण रूप से अंकुश लग जाएगा।