नुनेरा-बँधाखार: पाली पुलिस द्वारा नुनेरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- बांधाखार में शांति समिति का बैठक पाली पुलिस द्वारा की गई।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने विश्व महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए धारा 144 लागू होने, होली पर्व पर 5 से अधिक लोग एकत्रित होकर होली न खेलने की हिदायत दी गई।, किसी को जबरन रंग गुलाल ना लगाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें।, श्री राठौर द्वारा बताया गया कि पुलिस गस्त में कमी नहीं रहेगी ,दिन हो या रात पुलिस गश्त करेगी एवं सभी को सुझाव देते हुए कहा कि इस महामारी के विरुद्ध जंग में सबको साथ देना है, साथ में चलना है कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करें।बैठक में उपस्तित जनप्रतिनिधियों ने भी समस्या के बारे में थाना प्रभारी को अवगत कराया।बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश कुमार श्रोते ,ग्रामीण जनों सहित पाली थाना से एस आई आर, एस मिश्रा प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी ,प्रवीण नारडे, अमर सिह पैकरा, आरक्षक राजेश राठौर, शैलेद तंवर, गीतेश देवांगन,संजय सिंह, उपस्थित थे।

पाली से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..