कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :-जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री सतीश पाण्डेय के प्रेरणा एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली श्री डी.लाल ,श्री टी.पी.उपाध्याय, सहायक विकास खण्ड शिक्षा श्री मनीराम मरकाम खण्डस्रोत समन्वयक श्री रामगोपाल जायसवाल, प्राचार्य श्री बी.एस. पैकरा(शा. उ.मा. वि. कोरबी धतूरा) ,श्री डी. आर .साहू, के मार्गदर्शन सच्चिदानंद राठौर संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल कोरबी के सफल प्रयास से निःशुल्क विशेष कोचिंग सेंटर कोरबी संचालक टीम अंजनी कुमार कश्यप , सुनील कुमार मिरी ,सच्चिदानंद राठौर, यसवंत सिंह कंवर,अनुज कुमार कौशिक,इन्द्र कुमार कौशिक ,शिव कुमार कौशिक संजय मरावी,जिनके द्वारा कोरोना काल को अवसर में बदलते हुए कोविड-19 का पालन करते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये निरंतर ऑनलाइन व ऑफलाइन से बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवा कर आज दिनाँक 07/02/2021 को सैनिक स्कूल चयन प्रवेश परीक्षा के लिये 20 बच्चो को परीक्षा सेंटर कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी बिलासपुर में बस की साधन कर शामिल किया गया परीक्षोपरांत बच्चों को कानन पेंडारी जूलाँजिकल गार्डन बिलासपुर का भ्रमण कराया गया। जिसमें बच्चो के साथ उनके पालक भी साथ मे रहे इसमें पालको का विशेष सहयोग रहा।
बच्चो की उज्जवल भविष्य व बेहतर शिक्षा हो
यही संचालक टीम की लक्ष्य व कामना हैं।