कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कल नगर निगम की सामान्य सभा राजीव गांधी एडिटोरियम में होगी, इस सभा में नगर निगम का 2022 – 23 का बजट पेश होना है, जनविरोधी एजेंडे के विरोध में भाजपा कार्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक आहूत की गई, इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह , नेताप्रतिपक्ष हितानंद का मार्गदर्शन पार्षदों को मिला |
जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने सभी पार्षदों को कहा कि सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखें हंड्रेड परसेंट उपस्थिति विपक्षी पार्षदों की हो ,जन विरोधी एजेंडे का पुरजोर विरोध सब कोई मिलकर करें कांग्रेस सरकार राज्य से लेकर निगम तक जन विरोधी कार्य कर रही है सभी पार्षदों को इसका विरोध करना चाहिए ।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 का बजट महापौर द्वारा पेश किया जा रहा है,यह पूर्व के समान केवल कॉपी पेस्ट ना हो ,पूर्व में 2 वर्ष का जो बजट पेश किया गया था उसमें से 95 प्रतिशत कार्य धरातल नही हुए ।जल आवर्धन योजना में आउटसोर्सिंग का हम पुरजोर विरोध करते है, आउटसोर्सिंग के कारण वर्तमान में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर आजीवका की समस्या उत्पन्न होगी, इस कार्य में आउटसोर्सिंग ना करते हुए कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए जिससे शहर के लोगो को रोजगार मिल सके किंतु कमीशनखोरी के कारण आउटसोर्सिंग किया जा रहा है जो कि निंदनीय है | मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन के संचालन रखरखाव हेतु जानकारी मांगेंगे , कहि पूर्व की भांति क्लीनिंग मशीन , फॉगिंग मशीन या सिटी बस जैसा हाल इसका ना हो कबाड़ बन कर ना रह जाये।श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वार्षिक भाड़ा मूल्य एवम संपतिकर के दरों का निर्धारण का विषय भी सामान्य सभा में रखा गया है यदि संपतिकार में वृद्धि की जायेगी तो हम सब इसका पुरजोर विरोध करेंगे और सभी विपक्षी पार्षद आमरण अनशन पर बैठेंगे |
इस बैठक में पार्षद ऋतु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, आरती विकास अग्रवाल, चंद्रलोक सिंह, द्रौपती वर्मा, धनश्री साहू, भानुमती जायसवाल, पुराइन बाई कंवर, पुष्पा कंवर, अनिता सुकुंदी यादव, ममता बलीराम साहू, फिरत साहू, प्रेमचंद पाण्डेय, बुधवार साय यादव, अमित मिंज,प्रतिभा निखिल, नारायण मंहत, तरुण राठौर, गंगाराम भारद्वाज सहित पार्षद उपस्थित रहे |