नाबालिग बेटे ने मां-पिता को मारकर जमीन में धफनाय..


सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
जिले के उदयपुर थाना अन्तर्गत ग्राम खोंधला में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां नाबालिग बेटे ने मां- पिता को मारकर घर के भीतर जमीन में गाड़ दिया (minor Son kills parents in Surguja) था, जिसकी सूचना उदयपुर पुलिस को मिली. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

जानकारी के बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच शव को जमीन से बाहर निकलवाया. फिर आगे की कार्रवाई की गई. मृतकों का शव पूरी तरह से गल चुका था. इस संबंध में फोरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उस पर ध्यान नहीं देते थे. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

छत्तीसगढ़ में साल 2016, 2017 और 2018 की अपेक्षा 2019, 2020 और 2021 में अपराध के करीब 29 फीसदी मामले बढ़े हैं. यही नहीं लूट के मामले में करीब 10 फीसदी, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के मामले में 110 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

हत्या के केस

सालमर्डर केस
2016585
2017516
2018541
कुल1642
सालमर्डर केस
2019488
2020548
2021569
कुल1605

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बढ़ रहा क्राइम

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के प्रति अपराध भी बढ़ा है. साल 2018 में 388, साल 2019 में 427, साल 2020 में 502 मामले ऐसे दर्ज किए गए हैं. साल 2018 के मुकाबले साल 2020 में अनुसूचित जाति के खिलाफ भी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. आदिवासियों के खिलाफ अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ में साल 2018 में 264, साल 2019 में 341, साल 2020 में 316 केस दर्ज किए गए हैं