नही रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन

भोपाल (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट : मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी

इससे पहले उन्होंने खुद ट्वीट में लिखा था कि ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

राहत इंदौरी को अरविंदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है, वो अभी पूरी तरह से स्वस्थ भी बताए जा रहे हैं.

बता दें कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हजार के पार पहुंच गई है, जिसमें से 29 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो गए हैं. 996 लोगों की मौत हो गई है.