नशीली दवा बेचने वाले किराना व्यवसायी को दीपका पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा दिए गए उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना प्रभारी दीपका को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवारी बाजार, क्रांति जनरल स्टेर दीपका में नशीली दवाईयां रखकर बिक्री कर रहे है । इस सूचना पर घटनास्थल क्रांति जनरल स्टेर दीपका जाकर नरीले टेबलेट बेचते हुए पकड़ कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना नाम जगदीस सिंह पिता श्री महेन्द सिंह उम्र 38 साल निवासी सोमवारी बाजार का होना बताये । जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी जगदीस सिंह के पास से 12 पैकेट स्ट्रीप में 96 नग पाईवोन स्पास प्लस नीला रंग का केप्सूल बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी से कैप्सूल जप्त कर धारा 22नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त टेबलेट के सेवन से हल्की सी नींद आती है और हल्का नशा का एहसास होता है । बिना डॉक्टर के सलाह के टेबलेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । नशा करने वालों के द्वारा टेबलेट का उपयोग नशे के रूप में किया जाता है । कोरबा पुलिस क्षेत्र के युवाओं से अपील करती है, किसी भी तरह की नशीली दवाओं का उपयोग कर अपना स्वास्थ्य खराब न करें न ही खरीदी बिक्री करें। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये नशा से दूर रहना अति आवश्यक है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी दीपका अविनाश सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सउनि महिपाल सिंह दीपका, आरक्षक गंगाराम डांडे, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले, लव पात्रे, योगेश राजपूत, महिला आर रेणु टोप्पो सायबर सेल कोरबा एवं आरक्षक डायंमड साहू,दूबराज सिंह कवंर थाना दीपका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है