नववर्ष के पहले ही दिन कबाड़ चोर चढ़े बांकी पुलिस के हत्तेय..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले में हो रही कबाड़ चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक महोदया दर्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा पुलिस थाना बांकीमोंगरा क्षेत्रांतर्गत अवैध कारोबार को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं ।जहाँ नव वर्ष के पहले ही दिन निरीक्षक राजेश जांगड़े व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर धर पकड़ की कार्यवाही की गयी।जहां बांकी मोंगरा के बंद खदान नंबर 5-6 में कुछ लोग बाउंड्रीवाल कुदकर अंदर लगे लोहे के एंगल, गर्डन, चैनल आदि को काटकर चोरी करने की सूचना मिली। जिसको गंभीरता पुर्वक लेते हुए बांकीमोंगरा के मैनेजर राजेंद्र सिंह तथा सुरक्षा निरीक्षक आर. के. गोंड, सुरक्षा उप निरीक्षक विजय देवडा तथा सुरक्षा अधिकारी नवधा केंवट व अरविन्द कुमार के साथ पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी किया गया ।
कबाड़ चोरो द्वारा पुलिस कर्मियों व सुरक्षा अधिकारियों देखकर आरोपी पीकअप कं. सीजी 10 ए. एच. 8170 व मारूती इको वाहन कं. सीजी 12 बी.बी 15648 में भागने लगे जिनका पीछा करने पर आरोपी सोहन लाल मसीह पिकअप वाहन में भरे लोहे के चोरी के स्केब कुल वजनी 4-5 टन कूल कीमती करीबन 1,12,000रू का पकड़ा गया। आरोपी सोहन लाल मसीह निवासी कुदरीपारा बांकीमोंगरा के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त टाटा पिकअप एवं लोहे का स्केब जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे स्टाफ प्रआर मुकेश सिंह आर. रामगोपाल साहू आर. गोपाला महानंद तथा एसईसीएल के मैनेजर राजेंद्र सिंह तथा सुरक्षा निरीक्षक आर. के. गोंड, सुरक्षा उन निरीक्षक विजय देवडा तथा सुरक्षा अधिकारी नवधा केंवट व अरविन्द कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।