नगर पुलिस अधीक्षक सिन्हा को ससम्मान दिया गया विदाई तो वहीं नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बनाकर चलने वाले,आम से लेकर खास लोगों के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य के प्रति बहुत ही निष्ठा पुर्वक कार्य कर अपराधों में नकेल कसने वाले दर्री पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा का सीएसईबी के वीआईपी गेस्ट हाउस में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान के साथ पुलिस प्रशासन एवं दर्री प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में श्री सिन्हा ने अपना अनुभव साझा करते हुए भावुक हो गए।उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दर्री क्षेत्र में पदस्थापना मेरे लिए शैक्षणिक संस्थान के रूप में काम आया। यहां आम से लेकर खास सभी ने मुझे कुछ ना कुछ सिखाने में अपना सहयोग दिया।उन्होंने पत्रकारों को सदैव ऐसा ही पुलिस का सहयोग करते रहने की बात भी कही और सभी का धन्यवाद किया।

दर्री प्रेस क्लब के तरफ से वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने मंच संचालन करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा का दर्री क्षेत्र में दो साल के कानून व्यवस्था से अवगत कराते हुए पदोन्नति होकर 16 वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट बनने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा का ससम्मान विदाई समारोह में ही नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह का भव्य स्वागत दर्री पुलिस प्रशासन एवं दर्री प्रेस क्लब का सदस्यों द्वारा किया गया। सुश्री सिंह अपने कार्यशैली के वजह से जहां भी जाति हैं अपना छवि लोगों के बीच छोड़ जाती हैं।दर्री के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि जहां एक महिला अधिकारी का पदस्थ हुआ,जिसे देख कर निश्चित ही दर्री क्षेत्र के बेटियों को प्रेरणा मिलेगा
सम्मान समारोह में निरीक्षक राजेश जांगड़े विजय चेलक व अभय कुमार बैस ने सीएसपी खोमन लाल सिन्हा के साथ एक साथ किये गए कार्यों को साझा किया। इस दौरान उप निरीक्षक इंद्रजीत नायक व नवल साव एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, भागवत दीवान, मणिपाल निंमजा,संतोष पटेल, संतोष गुप्ता, राजेंद्र तिवारी,बी एन यादव, श्रीधर नायडू राजेश यादव, विकास तिवारी, लोकेश साहू, अशोक अग्रवाल मौजुद थे।आभार व्यक्त संतोष पटेल ने किया