नगर पंचायत पाली में गौठान का भूमि पूजन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा नगर पंचायत पाली में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान का भूमि पूजन गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और इस योजना के माध्यम से राज्य की सरकार गोधन की सुरक्षा और संवर्धन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है, यदि योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से हुआ तो यह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे गोधन की सुरक्षा तो होगी ही आम जनता, कृषकों के आय में बढ़ोतरी भी होगी।स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे जिससे लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। नगर पंचायत पाली के वार्ड नंबर 15 स्थित मरघटिया ग्राउंड के किनारे गौठान मूर्त रूप लेगा। इससे पूर्व दारु भट्टी मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी के पास गौठान के लिए स्थल चिन्हित किया गया था। किंतु वन भूमि सहित आदि अन्य तकनीकी कारण से स्थल परिवर्तित कर शिलान्यास कर कार्य आरंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष उमेश उमेश चंद्रा बंटू ने कार्यक्रम में उपस्थिति पर समस्त किसानों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री दीपक सोनकर, संयुक्त महासचिव अनिल सिंह परिहार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश सिंह ठाकुर, नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर,सुरेश गुप्ता, अजय सैनी,वरिष्ठ नागरिक राधे साहू ,जूठेल साहू, शिव ताम्रकार ,राम भरोष, गोविंद पटेल, जय वैष्णव, पार्षद मुकेश अग्रवाल ,सोना ताम्रकार बबलू पटेल, रोहित प्रजापति,सावित्री श्रीवास, राम कुमारी पटेल, पुष्पा जायसवाल, रामकली मरावी, मंजू जायसवाल निर्मला पटेल, सुनील जायसवाल, छोटू पटेल, गुलशन शर्मा, समस्त नपं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।