नगर निगम कोरबा कोरबा एम.आई.सी.सदस्यों में कांग्रेस के दस पार्षद व माकपा बसपा और एक निर्दलीय पार्षद को भी किया गया शामिल,

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट :- नगर निगम पसंचालन के लिये मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। इसमे कांग्रेस के नवनिर्वाचित 10 पार्षदों के साथ माकपा, बसपा और एक निर्दलीय पार्षद को भी शामिल किया गया है। नियम अनुसार 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को मेयर इन काउंसिल सदस्य नियुक्त किया गया है, साथ ही इन एम.आई.सी.सदस्यों को विभागों का वितरण भी कर दिया गया है ।नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल का गठन महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कर दिया है, साथ ही इन एम.आई.सी.सदस्यों को विभाग भी वितरित कर दिए गए हैं। मेयर इन काउंसिल के गठन के जारी आदेश के अनुसार संतोष राठौर को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, सुनील पटेल को उद्यानकी विभाग, कृपाराम साहू को राजस्व विभाग, श्रीमती सुनीता राठौर को लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, अमरजीत सिंह को विद्युत संधारण, खेलकूद एवं युवा कल्याण, मस्तुल सिंह कंवर को शिक्षा विभाग, प्रदीपराय जायसवाल को खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, पालूराम साहू को लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण, श्रीमती सपना चैहान को महिला एवं बाल विकास, रोपा तिर्की को यांत्रिकी विभाग, सूखसागर निर्मलकर को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, फूलचंद सोनवानी को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग तथा सुश्री सुरती कु लदीप को संस्कृति, पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।