![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201112_083830.jpg)
दंतेवाड़ा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. साथ ही एसपी ने कहा कि जिले में उत्पात मचाने वाले नक्सलियों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर, अगले 6 महीनों में ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों को ढेर कर दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक मलंगिर एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली चैतू, देवा, विनोद और अन्य नक्सलियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों को लेकर थानों में अपराध दर्ज है. यह सभी नक्सली ऑटोमेटिक हथियार लेकर घूमते हैं. जिन पर छत्तीसगढ़ सरकार और NIA (National Investigation Agency) ने इनाम भी घोषित कर रखा है.
कई संगीन मामलों में शामिल हैं ये नक्सली
यह नक्सली क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला कर हत्या, जनप्रतिनिधियों की हत्या, ग्रामीणों की हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसे संगीन मामलों में शामिल हैं. नक्सली लगतार क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं. जिसको देखते हुए दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा है कि अगर अगले 6 महीने में यह नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, तो स्पेशल ऑपरेशन चलाकर, गोली का जवाब गोली से देते हुए मुठभेड़ में टारगेटेड नक्सलियों को ढेर कर दिया जाएगा.
क्या है लोन वर्राटू
नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए साल 2005 में भी अभियान चलाया जा चुका है. राज्य सरकार द्वारा बनाए गए पुनर्वास नीति में समय-समय पर बदलाव कर नक्सलियों की इनाम की राशि भी बढ़ाई जाती रही है. इसी दिशा में अब लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) की भी शुरुआत की गई है. जिसमें अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को केवल पुलिस में ही नौकरी नहीं मिलेगी, बल्कि उनकी रुचि और कौशल के आधार पर नौकरी-रोजगार के साथ सभी साधन मुहैया कराने की नीति बनाई गई है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)