धान की रखवारी कर रहे किसान पति-पत्नी की जिंदा जलाने से मौत.


बलरामपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 जिले के सामरी थाना अंतर्गत बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें किसान पति-पत्नी की जिंदा जलने से दर्दनाक (Farmer Couple Burnt Alive) मौत हो गई है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी खलिहान में धान की रखवाली (guarding the paddy in the barn) करने गए थे. इस दौरान आधी रात में खलिहान में आग लग गई. पड़ोसी ने खलिहान में आग की लपटें उठती देखी तो उसने शोर मचाया. शोर सुनकर किसान का बेटा पहुंचा. लेकिन तब तक उसकी मां बुरी तरह जल चुकी थी और पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए थे. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Raipur) रायपुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

ठंड से बचने के लिए जलाई थी पुआल

सामरी थाना के जमीरापाट निवासी मरियानुस खेती-किसानी करता था. धान की कटाई करने के बाद उन्होंने घर से कुछ दूरी पर बनाए गए खलिहान में धान रखा था. रविवार की रात शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड के बीच खलिहान में रखे धान की रखवाली करने अपनी पत्नी के साथ वह गया था. रात में दोनों ने पुआल जलाकर तापा और मचान के नीचे ही बिस्तर लगाकर सो गए. इसी बीच अचानक खलिहान में आग लग गई. पड़ोस में ही रहने वाले छत्तर नाम के ग्रामीण ने खलिहान में आग की लपटें उठती देखी तो शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर मरियानुस और विजय का बड़ा का बेटा अरविंद वहां पहुंचा. ग्रामीणों ने देखा कि विजय की जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि मरियानुस गंभीर रूप से जल गया था.

अलाव से आग लगने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि रात में अलाव तापने के बाद दोनों पति पत्नी बिना आग बुझाए सोने चले गए. इसी दौरान हवा से चिंगारी भड़की और खलिहान में आग लग गई.