कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- मानवता की मिसाल कायम की धर्मसेना के दो कार्यकर्ताओं ने, सड़क पर भटकते हुए विक्षिप्त व्यक्ति की सुध लेते हुए उसके कपड़े व भोजन की व्यवस्था की और सेवा आश्रम भेजने की व्यवस्था की।
कोरबा के पोड़ी-उपरोड़ा में गली- सड़कों पर भटकते एक विक्षिप्त एक युवक के बढ़े हुए दाढ़ी- बाल व न जाने कब से पहने मैले- कुचैले कपड़ों से आती दुर्गंध से लोग उसके करीब से गुजरने को कतराते। लेकिन सेवाभावी सोच रख कार्य करने वाले समाज सेवक एक दल की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने विक्षिप्त के बाल- दाढ़ी बनवाए, उसे नहलाया व अच्छे कपड़े पहनाकर भोजन कराने के साथ विक्षिप्तों के लिए जिला मुख्यालय में संचालित सेवा आश्रम तक पहुँचाने का भी प्रबंध किया। धर्मसैनिक के कार्यकर्ता नानक राजपूत व थाना प्रभारी राजेश पटेल ने मिलकर मानव सेवा का प्रेरणादायक मिशाल पेश किया।इस बात की जानकारी जब बांगों थाना के प्रभारी राजेश पटेल को हुई तब वे भी प्रभुजन से मिलने पहुँचे और उन्हें कोरबा में संचालित अपना घर सेवा आश्रम भेजने हेतु वाहन का प्रबंध किया।