धमतरी: रेत माफिया नागू चन्द्राकर पर इनाम की राशि बढ़ी, 5 हजार से बढ़ा कर 25 हजार रुपए हुई

धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़): रेत माफिया नागू चन्द्राकर पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. जिला पुलिस ने पहले नागू का पता बताने पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा था, लेकिन आईजी ने अब उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा है. इस तरह अब इनाम की राशि 5 से बढ़कर 25 हजार रुपए हो गई है. गौरतलब है कि जोरातराई ढाभा रेत खदान में रेत माफिया नागू चन्द्राकर और उसके गुर्गों ने मिलकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ मारपीट की थी. रेत खदान में जनप्रतिनिधि के साथ हुई मारपीट का यह मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई भी हुई. लेकिन घटना के बाद से मुख्य आरोपी नागू चन्द्राकर फरार है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट