धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/हिमांशु डिक्सेना : बीते रात से लगातार शहर में बारिश हो रही है,जिसके कारण चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। हाईवे समेत शहर के विभिन्न वार्डो में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है।निकली इलाकों का तो बुरा हाल है।दिनभर की बारिश में वार्डो के नालियों में पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण वार्डो में पानी भर गया है, घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। शहर के लालबगीचा वार्ड की बात करे तो यहां घुटनों तक पानी भर गया है, नाली के माध्यम से पानी की निकासी नहीं हो रही है। वार्ड के राधे महिलांगे का कहना है कि आज की बारिश ही नहीं बल्कि पिछले वर्षों से बारिश के समय ऐसी परेशानी आती है, उन्होंने बताया कि आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिससे घर के अंदर घुटने तक पानी भर गया है, जिसके कारण उनके घर में खाना ही बना है। सुनीति बाई ने बताया कि आज हमने बारिश के पानी कारण घर में सब तरफ पानी भर गया है जिसके वजह से सुबह से खाना नहीं बनाया है.
वार्ड पार्षद बिशन निषाद ने बताया कि इस मोहल्ले में बारिश के कारण घरों तक पानी घुस गया है, नाली में पानी की सही तरह से निकासी नहीं होने के कारण यहां पानी भर जाता है। कलेक्टर महोदय तथा नगर निगम को भी इसके बारे में वार्डवासियों द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुईं है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन इसे ध्यान में लेते हुए जल्द ही नालियों की सही तरीके से सफाई करके पानी निकासी की व्यवस्था को सही करे। हर साल वर्ष बारिश के समय ऐसा ही हाल होता है। लेकिन आज तक इस जलावभराव से निजात नहीं मिल पाया। इस बार नगर निगम में सत्ता परिवर्तन तो हुआ है तो लोगो को उम्मीद है कि शायद उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाए।