देश में बढ़ती बेरोजगारी के संकट को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा NRU की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है जिसे लेकर आज कटघोरा युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता कर इसकी शतुवात की….

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) जयप्रकाश साहू/ कटघोरा :- में बढ़ते बेरोजगारी संकट को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 23 जनवरी 2020 से की है भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश भर तथा जिला मुख्यालयों में दिनांक 28 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस NRU अभियान को जिला स्तर पर शुरुआत करना है। अभियान का मुख्यबलक्ष्य बेरोजगारी की विकराल समस्या की ओर ध्यानाकर्षण एवं भारत के युवाओं को एक मुखर अभिव्यक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा NRU की मांग को लेकर अखिल भारतीय अभियान की शुरुआत करना है। आज कटघोरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर NRU के विषय में बताया साथ हो युवा कांग्रेस संभाग प्रभारी सजमन बाग तथा कांग्रेस के हसन अली, राज जायसवाल, सत्य प्रकाश मिश्रा, आशुतोष शर्मा ने NRU की वजह को बताया।