दूसरे दिन भी गिधमुड़ी सरपंच को हाथी ने किया घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार

हिमांशु डिक्सेना ( कोरबा ):- जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में दो लोगो को मौत के घाट उतारने के बाद एक बार फिर दंतैल हाथी ने गिड़मुदी के सरपंच को पटक कर घायल कर दिया। घटना कटघोरा वन मंडल के केदई रेज के गिधमुड़ी गांव की है जिसमे गांव के सरपंच ने जंगल के पास बाड़ी में मक्के की फसल लगाई है यहां अक्सर जंगली सूअर घुस आते है। आज सुबह भी सरपंच को लगा कि जंगली सुवर उसकी बाड़ी में घुस आए है जिसे डंडा लेकर भगानेे चला गया अचानक उसका हाथी से सामना हो गया जिसके बाद सरपंच डर गया इससे पहले वो भाग पाता दंतैल हाथी ने उसे सूढ़ से पकड़कर पटक दिया। हालांकि सरपंच ने फिर भी हिम्मत दिखाई और सीधे ना दौड़ कर टेढ़े मेढे दौड़ा लगा कर अपनी जान बचाया। उसे पता था कि हाथी शिकार पर सीधा दौड़कर हमला करता हैं घर पहुंचने के बाद परिजनों ने सरपंच को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है।I