मामला दीपका थाना क्षेत्र का है सिरकी निवासी रामसाय गोंड़ के खाते में कर रहा गेवरा परियोजना secl में काम
कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- भिलाई बाजार निवासी बुधकर केवट के द्वारा एस पी कार्यालय कोरबा में 24 अगस्त को शिकायत किया था की एसईसीएल गेवरा परियोजना में फर्जी नौकरी कर रहे निर्मल प्रसाद के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए शिकायत के बाद भी किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं हो पाया है बुधकर केवट ने बताया कि दीपका थाना में बुलाकर मेरा बयान लिया गया है बयान लेने के बाद अभी तक फर्जी नौकरी करने वाले निर्मल प्रसाद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अगर ऐसे फर्जी नौकरी कर रहे निर्मल प्रसाद ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत किया जाएगा, जो फर्जी नौकरी करने वाले निर्मल प्रसाद एसईसीएल गेवरा परियोजना E&M बैकअप सेक्शन मे बेल्ट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, ओ निर्मल प्रसाद का जाति तेली उर्फ साहू है और वह सिरकी निवासी रामसाय गोड जो आदिवासी है उसे पिता बनाकर फर्जी नौकरी कर रहा है जबकि निर्मल प्रसाद का वास्तविक पिता कोई दूसरा है इसकी जांच करते हुए तत्काल ऐसे फर्जी नौकरी करने वाले के ऊपर सख्त सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में जो सही पात्रता है उन्हें नौकरी मिल सके ऐसे तो खासतौर पर एसईसीएल दीपका गेवरा परियोजना क्षेत्र में दूसरे के खाते पर बहुत ही ज्यादा लोग हैं जो भूमिस्वामी को प्रलोभन देकर उनके खाते में से नंबर से नौकरी कर रहा है जबकि भूमि स्वामी दर-दर ठोकर खाने के लिए मोहताज बन गई है ।।
वर्सन
महेंद्र पांडे उपनिरीक्षक थाना दीपिका
मेरे द्वारा प्रार्थी बूधकर केवट का बयान ले लिया गया है निर्मल प्रसाद का बयान लेना बाकी है फोन से बात हुई है वह बाहर अपने क्षेत्र से किसी काम से बाहर गया हुआ है आने के बाद उसकी बयान लेकर जांच किया जाएगा शिकायत के मामले में मैं ने थाना प्रभारी को जानकारी दे दिया हूँ ।।