दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे 8 शातिर चोरों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार..


दुर्ग (सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
लॉकडाउन के बीच लगातार सूने मकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. जिले के तीन थानों की पुलिस ने मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर चोरों को धर दबोचा है. जिनमें नाबालिग सहित 8 आरोपी शामिल हैं. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चार अन्य मामलों का भी खुलासा किया. पुलिस को इनके पास से लाखों का सामान बरामद हुआ है.

पिछले कुछ दिनों में जिले के कई क्षेत्र में सूने मकानों में चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी. दुर्ग के छावनी, खुर्सीपार और भिलाई तीन थानों की पुलिस टीम और सिविल टीम ने मिलकर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. टीम कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान आरोपियों की हरकतों नजर रखे हुए थी. इसी कड़ी में खुर्सीपार थाना क्षेत्र से चार शातिर चोर पकड़े गए. वहीं छावनी और भिलाई तीन थाना क्षेत्र से दो-दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए.

चोरी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियो में एक नाबालिग शामिल

गिरफ्तार 8 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कांसा, पीतल के बर्तन और सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब एक लाख रुपए जब्त किए हैं. सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पिछले दिनों हुई 4 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली.

गिरफ्तार आरोपी

  • शेख रसीद
  • दीपक निषाद
  • पलविंदर
  • डी कार्तिक
  • सुमित सिंह
  • अनिल यादव
  • मनमोहन उर्फ नड्डा समेत एक नाबालिग शामिल है.

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि लॉकडाउन में सूने मकानों की रेकी करके हाथ साफ करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपियों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.