कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पाली विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक शाला धनुहार पारा गाड़ाघाट (झांझ) ग्राम पंचायत कासियाडीह निवासी दुखनी बाई धनवार ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत सोमवार को प्रधान पाठक द्वारा सफाई कर्मचारी स्वीपर पद में नियुक्ति के संबंध में लापरवाही एवं जबरदस्ती अपने पति को सफाई कर्मी पद में रखने को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन, धनवार पारा गाढ़ा घाट निवासी दुखनी बाई स्वर्गीय फिरसिंह जाति धनवार ने अपने हक के लिए 4 साल से प्रयास कर रही है कि उसे सफाई कर्मी पर लिया जाए इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच जनप्रतिनिधि एवं स्वयं प्रधान पाठक के द्वारा नियुक्त 2016 में किया गया था इसके उपरांत भी प्रधान पाठक श्रीमती अमृत बाई जगत द्वारा प्राथमिक शाला धनवार पारा गाड़ाघाट में पदस्थ है वर्ष 2016 में अपने पति सुफल सिंह जगत को सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त कर मासिक वेतन ले रहा था, जबकि कोई कार्य नहीं कर रहा था, जिसकी शिकायत के द्वारा दुखनी बाई द्वारा वर्ष 2017 में शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को किया जांच में प्रधान पाठक अपनी गलती मान कर पुनः सरपंच एवं गणमान्य नागरिक के बीच प्रधान पाठक के उपस्थिति में बैठक कर दुखनी बाई धनवार को सफाई कर्मचारी की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव किया गया ,दुखनी बाई ने बताया कि एक माह तक स्कूल की सफाई कार्य किया किंतु प्रधान पाठक ने बी ओ ऑफिस मेरा नाम नहीं भेजा बल्कि मेरे जगह अपने पति सुफल सिंह के नाम से उपस्थिति भेजा जा रहा था,जिस कारण आज पर्यान तक मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसकी गुहार कलेक्टर से लगाई है और उचित कार्यवाही की मांग की है ।।